उसहैत नई पीढ़ी महर्षि वाल्मीकि जी के बताये मार्ग पर चले-अतेन्द्र विक्रम

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उसहैत नई पीढ़ी महर्षि वाल्मीकि जी के बताये मार्ग पर चले-अतेन्द्र विक्रम

Tuesday, October 22, 2024 | October 22, 2024 Last Updated 2024-10-22T10:23:36Z
    Share
उसहैत नई पीढ़ी महर्षि वाल्मीकि जी के बताये मार्ग पर चले-अतेन्द्र विक्रम
महर्षि वाल्मीकि जयंती पखवाड़ा के तहत आज स्थानीय कस्बे में वाल्मीकि मंदिर समिति द्वारा पूजा अर्चना एवं नगर में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के सुपुत्र एवं दातागंज के ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह उम्र अंकित भैया
 ने महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना की और शोभा यात्रा को नगर पंचायत अध्यक्ष नबाव हसन के साथ हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया कार्यक्रम में बोलते हुए अतेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने वाल्मीकि रामायण जैसे महान और
 प्रेरणा प्रद ग्रंथ की रचना की और हमें सद् मार्ग दिखाने का कार्य किया उसे हमारा देश और हिंदू समाज सदियों तक याद रखेगा।उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जी के व्यक्तिव और कृतित्व से शिक्षा लेकर उसे आगामी पीढ़ी को जीवन में उतारने की
 अपील की कार्यक्रम में चेयरमैन नबाव हसन पूर्व चेयरमैन श्रीराम कश्यप अटल भारद्वाज एनके पाठक पवन मिश्रा फरजान नबाव आदि का समिति द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि का स्वागत कल्याण वाल्मीकि द्वारा पगड़ी पहनाकर किया गया 

उसके बाद शोभा यात्रा वाल्मीकि मंदिर से शुरू हो कर कालसेन बाबा मंदिर मुख्य बाजार नखासा चौक अहमद हसन इंटर कॉलेज होकर पजाबा वाल्मीकि मंदिर पहुंची शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शोभा यात्रा में काली अखाड़ा झांकी शंकर पार्वती तथा लवकुश की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

CLOSE ADS
CLOSE ADS
close