कांस्टेबल मोनू बैंसला ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर बच्चों को बांटी चप्पलें

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कांस्टेबल मोनू बैंसला ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर बच्चों को बांटी चप्पलें

Monday, October 28, 2024 | October 28, 2024 Last Updated 2024-10-28T10:38:58Z
    Share
कांस्टेबल मोनू बैंसला ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर बच्चों को बांटी चप्पलें
सहसवान। आज सोमवार को सहसबान पैरामेडिकल चौकी पर तैनात कांस्टेबल मोनू बैंसला के द्वारा सरहानीय कार्य को किया गया जिससे छोटे-छोटे बच्चों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली उन्होंने अपनी गाड़ी में चप्पलों को भरकर ग्रामीण इस्माइलपुर,
कुर्बानपुर, औरंगाबाद, खरकवरी इन क्षेत्रों में पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों को चप्पलें वितरित की। बता दें। कांस्टेबल मोनू बैंसला बहुत ही होनहार व ईमानदार एवं तेजतर्रार कांस्टेबल के रूप में जाने जाते हैं, मोनू बैंसला ने बताया कि मुझे हमेशा से गरीब परिवार के बच्चों से प्यार रहा है,
और में हमेशा से ही ऐसे छोटे-मोटे कार्य को छोटे-छोटे बच्चों के बीच में करता रहता हूं। आज उनके इस कार्य को देखकर ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा
 लोग कहते नजर आए कि ऐसा क्षेत्र में पहली बार देखने को मिला कि छोटे-छोटे बच्चों को कोई चप्पलें वितरित करने को आया है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close