पटाखा फैक्ट्री कांड में घायल हुए लोगों से मिला आईएमसी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पटाखा फैक्ट्री कांड में घायल हुए लोगों से मिला आईएमसी

Saturday, October 5, 2024 | October 05, 2024 Last Updated 2024-10-06T06:34:52Z
    Share
पटाखा फैक्ट्री कांड में घायल हुए लोगों से मिला आईएमसी
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली के ग्राम सिरौली कल्याणपुर में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में घायल लोगों से मिलने आईएमसी प्रतिनिधि मंडल जिला अस्पताल पहुंचा आईएमसी के मीडिया प्रभारी मनीष इदरीसी के अनुसार

 घायलों से मुलाकात की गई और उनकी आर्थिक सहायता भी की गई एवं सभी घायलों को अस्वस्थ किया गया, उनकी आईएमसी के द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी ।जानकारी के दौरान दोषियों ने

गरीब परिवारों को रिश्तेदारी के नाम पर इस्तेमाल किया । जिससे विस्फोट में उस परिवार की महिला की भी मौत हो गई। ऐसे परिवार की मदद के लिए इतना संभव मदद की जाएगी

 ऐसा आईएमसी के द्वारा स्पष्ट किया गया ।इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में शोएब राजा खान, साजिद सकलानी ,पार्षद अनीशा सकलेनी, शब्बीर भाई, भूरा ,तकरीर उल हसन शामिल रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close