पटाखा फैक्ट्री कांड में घायल हुए लोगों से मिला आईएमसी
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली के ग्राम सिरौली कल्याणपुर में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में घायल लोगों से मिलने आईएमसी प्रतिनिधि मंडल जिला अस्पताल पहुंचा आईएमसी के मीडिया प्रभारी मनीष इदरीसी के अनुसार
घायलों से मुलाकात की गई और उनकी आर्थिक सहायता भी की गई एवं सभी घायलों को अस्वस्थ किया गया, उनकी आईएमसी के द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी ।जानकारी के दौरान दोषियों ने
गरीब परिवारों को रिश्तेदारी के नाम पर इस्तेमाल किया । जिससे विस्फोट में उस परिवार की महिला की भी मौत हो गई। ऐसे परिवार की मदद के लिए इतना संभव मदद की जाएगी
ऐसा आईएमसी के द्वारा स्पष्ट किया गया ।इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में शोएब राजा खान, साजिद सकलानी ,पार्षद अनीशा सकलेनी, शब्बीर भाई, भूरा ,तकरीर उल हसन शामिल रहे।