मंदिर मनौना धाम आंवला वरेली के महंत ओमेन्द्र महाराज का जन्मोत्सव कार्यक्रम वडी धूम धाम से मनाया गया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मंदिर मनौना धाम आंवला वरेली के महंत ओमेन्द्र महाराज का जन्मोत्सव कार्यक्रम वडी धूम धाम से मनाया गया

Tuesday, October 8, 2024 | October 08, 2024 Last Updated 2024-10-08T11:19:27Z
    Share
वदायूं - श्री श्याम मंदिर मनौना धाम आंवला वरेली के महंत श्री ओमेन्द्र महाराज का जन्मोत्सव कार्यक्रम वडी धूम धाम से मनाया गया
 सोमवार सुबह से ही भारी संख्या मे श्याम भक्तो ने महंत जी महाराज को जन्मोत्सव कार्यक्रम की बधाई शुभकामनाए देकर आशीर्वाद प्राप्त किया 6 बजे से देररात तक हजारो श्याम भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया शाम 7 बजे श्री गंगा आरती सेवा समिति भागीरथी घाट कछला के आचार्यो ने भब्य महाराती का आयोजन किया, जो श्याम भक्तो के आर्कषण तथा श्रद्धा का केन्द्र रही ,
उसके वाद महंत जी महाराज ने अपनी माता श्री के हाथो से केक काटा तथा आशीर्वाद प्राप्त किया , वही धाम के सेवादार ने महंत जी महाराज को अदभूत गाय माता भेट की जो चर्चा तथा आर्कषण का विषय रही , वही इंग्लैंड स्पेन नेपाल आदि देशो से आये श्याम भक्तो ने महंत जी महाराज को जन्मदिन की बधाई देकर आशीर्वाद प्राप्त किया
अन्य सेवादारो तथा श्याम भक्तो ने केक कटवाए तथा महंत जी महाराज को गिफ्ट देकर आशीर्वाद प्राप्त किया , महंत जी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान पूरे मनौना धाम को आर्कषण लाइटों से सजाया गया था
महंत जी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान आवला भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह भाजपा नेता नरेन्द्र राजपूत एस डी एम नहने राम, कोतवाल कुवर बहादूर सिंह,डा भुवनेश्वर सिंह, पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना, वेदप्रकाश यादव,मित्रपाल सिंह,नत्थूसिंह लोधी,देवेन्द्र सिंह,हरजीत सिंह विधायक प्रतिनिधि ददरौल,

आरके सिंह,रामकुमार सिंह चौहान,डा इंद्रपाल सिंह, रामनिवास मौर्य,महेंद्र प्रताप सोलंकी,एम पी सिंह,महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष एड हरिप्रताप सिंह राठौर सुशील कुमार सिंह मुनीश कुमार सिंह राजीव कुमार सिंह राजू भईया समाजसेवी अलका सिंह मुदित प्रताप सिंह मौजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close