बहजोई महाविद्यालय बहजोई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत ''सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए
स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने स्लोगनों के माध्यम से सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया | स्लोगन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर बी.कॉम. पंचम सेमेस्टर की छात्रा मुस्कान जारा, द्वितीय स्थान पर बी.ए.
प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अंशिका वार्ष्णेय तथा तीसरे स्थान पर बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा मानसी रहीं। प्रतियोगिता का आयोजन सड़क सुरक्षा प्रभारी गौरव वार्ष्णेय के सौजन्य से हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, रामतीरथ, दीप्ति रानी,
तृप्ति आर्य, सलोनी रस्तोगी, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, गीता रानी, नेमपाल सिंह यादव, भगवान सिंह चौहान, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे |