मासूम का अपहरण कर नदी में डुबोकर मारा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मासूम का अपहरण कर नदी में डुबोकर मारा

Friday, October 11, 2024 | October 11, 2024 Last Updated 2024-10-11T12:17:25Z
    Share
मासूम का अपहरण कर नदी में डुबोकर मारा
रामपुर।मामला जनपद के अजीमनगर थाना क्षेत्र का है जहां थाना क्षेत्र के ढक्का हाजी नगर गांव निवासी साबिर हसन का 11 वर्षीय बेटा समी कक्षा 5 की पढ़ाई कर रहा था।

 परिजनों के अनुसार बीते गुरुवार की सुबह उनका बेटा समी पड़ोस के ही रहने वाले 12 वर्षीय शानिव पुत्र अफसर अली के साथ घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच नगरिया अकिल निवासी सलमान आया और दोनों मासूमों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया।

 पहले तो सलमान ने दोनों को दुकान पर ले जाकर नए कपड़े दिलवाए जिसका पेमेंट सलमान ने गूगल पे के अनुसार किया। उसके बाद वह दोनों मासूमों को दरियागढ़ थाना भोट में पीलाखार नदी के पास ले गया।


 परिजनों के अनुसार जब उसने मासूम बच्चों को डुबोने की कोशिश की इतने में शानिव उससे छूटकर नदी से बाहर निकाल कर भाग गया। काफी दूर पहुंचने के बाद रोते हुए मासूम ने घटना की जानकारी जब राहगीरों को दी। जब तक सलमान एक मासूम समी को डूबाकर भाग गया।

 आज शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ ने मासूम समी का शव पीलाखार नदी से निकला। परिजनों के अनुसार सलमान का दिल्ली में बिरयानी का एक होटल है और एक स्कूल भी है उसने स्कूल को तंत्र-मंत्र के द्वारा चलाने के लिए

बच्चों की बलि चढ़ाने की कोशिश की जिसमें उसने एक मासूम को डुबोकर मार दिया। जिसका शव नदी में उतराता मिला। एएसपी अतुल कुमार ने बताया कि बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है

साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ की जा रही है आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close