संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में सड़क सुरक्षाअभियान के तहत एक प्रश्नोत्तरी द्वारा व शपथ ग्रहण कार्यक्रम।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में सड़क सुरक्षाअभियान के तहत एक प्रश्नोत्तरी द्वारा व शपथ ग्रहण कार्यक्रम।

Wednesday, October 9, 2024 | October 09, 2024 Last Updated 2024-10-09T10:12:51Z
    Share

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में सड़क सुरक्षा
अभियान के तहत एक प्रश्नोत्तरी द्वारा व शपथ ग्रहण कार्यक्रम।
सहसवान :- संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक प्रश्नोत्तरी चर्चा का आयोजन व शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी के सानिध्य में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया ।
 जिसमें सड़क के नियमों का पालन करने की बात कही। प्रश्नोत्तरी द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क नियमों की जानकारी दी गई।
डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने बताया कि हम सड़क पार करते समय हमेशा अपने दाएं और बाएं अवश्य देखकर चले और सभी को यातायात के नियमों के बारे में बताएं।
 डॉ शुभ्रा शुक्ला ने कहा सड़क सुरक्षा के लिए हम बाएं हाथ पर चलें और देखकर सड़क पर करें। डॉ रजनी गुप्ता ने कहा कि यदि हम गाड़ी में हैं तो हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें। डॉ पारुल अग्रवाल ने प्रश्नोत्तरी द्वारा आरेंज लाइट कब और क्यों दिखती है।


छात्रा शगुन ने कहा हम यदि ठान लें कि जुर्माना लगने की बजह से नहीं हम स्वयं में ईमानदार बनने के लिए कदम बढ़ायेंगे। डॉ नीति सक्सेना ने सड़क सुरक्षा को जीवन रक्षा का आधार बताया वहीं डॉ सुरजीत सिंह मौर्य ने सड़क पार करते समय हमें

 मोबाइल फोन पर बात नहीं करने की सलाह दी। डॉ ब्रह्मस्वरूप ने कहा सावधानी हटी दुर्घटना घटी। डॉ राजेश सिंह व डॉ टेकचंद ने सभी से बायें हाथ पर चलने की सलाह दी तो डॉ नवीन ने दायें बायें देखकर सड़क पार करने की सलाह दी।अंत में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए समस्त शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने शपथ ली।


 छात्र छात्राओं में शगुन, मेघा, गुलिस्तां,महरोज, अभिषेक, मौहम्मद फैज,समीर, रिमझिम , मिथलेश,माही,हरेन्द, रवेन्द्र आदि ने प्रतिभागिता की।
• डॉ शुभ्रा माहेश्वरी 
असिस्टेंट प्रोफेसर,हिन्दी 
संघटक राजकीय महाविद्यालय 
      सहसवान
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close