सड़क हादसों में चचेरे-तहेरे भाइयों समेत तीन की मौत, एक घायल; रामलीला देखकर लौट रहे थे सभी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सड़क हादसों में चचेरे-तहेरे भाइयों समेत तीन की मौत, एक घायल; रामलीला देखकर लौट रहे थे सभी

Monday, October 14, 2024 | October 14, 2024 Last Updated 2024-10-15T03:23:37Z
    Share
संवाददाता सुमित कुमार 

सड़क हादसों में चचेरे-तहेरे भाइयों समेत तीन की मौत, एक घायल; रामलीला देखकर लौट रहे थे सभी

बरेली-पीलीभीत हाईवे पर रविवार की रात हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। सभी युवक रामलीला मेला देखकर लौट रहे थे। मृतकों में दो तहेरे-चचेरे भाई थे।

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात दो सड़क हादसे हुए। रामलीला मेला देखकर लौट रहे तहेरे-चचेरे भाइयों को बरेली-पीलीभीत हाईवे पर इको वैन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार थे। दूसरे हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हुई है।

 इसका रिश्तेदार घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के आलमडांडी गांव निवासी अमन कुमार (24) अपने चचेरे भाई सतीश कुमार (18) के साथ रविवार की रात रामलीला मेला देखने नवाबगंज आए थे।

रात में करीब एक बजे बरेली-पीलीभीत हाईवे पर विशनपुर और गरगइया के बीच इनकी बाइक को इको वैन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सतीश गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। 

गांव में छाया मातम
आलमडांडी गांव में दो युवकों की मौत के बाद मातम छा गया। एक ही परिवार के दो जवान बेटों की मौत की खबर सुनकर लोग उनके परिवार को ढाढ़स बंधाने पहुंचे।

सतीश ने बीए की परीक्षा पास कर ली थी। अमन कक्षा 11वीं का छात्र था। सतीश की मां ओमवती ने बताया कि बेटी को जाने से लाख मना किया था लेकिन वह नहीं माना। हादसे में उनके बुढ़ापे का सहारा छीन लिया।
वन विभाग कार्यालय के पास भी हुआ हादसा

बुखारपुर गांव के गजेंद्र कुमार (25) अपने साले मंगलेसन निवासी गांव खंजनियां थाना नवाबगंज के साथ रामलीला मेले में आए थे। रात 11 बजे लौटते समय हाईवे पर वन विभाग कार्यालय के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी,

जिससे गजेंद्र कुमार की मौत हो गई। मंगल सेन गंभीर घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गजेंद्र कुमार की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close