खेल प्रतियोगिता में एटा को गोल्ड एवं सिल्वर मिला
एटा-आगरा ज़ोन आगरा में दिनांक 12अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित 10 जनपदों की 16वी अंर्तजनपदीय पुलिस बैडमिंटन व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में जनपद एटा की 08 सदस्यीय टीम ने प्रतिभाग किया।
जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक जनपद एटा श्री राजकुमार सिंह द्वारा ओपन सिंगल व ओपन डबल्स इवेंट में एक गोल्ड व एक सिल्वर कुल (02) दो पदक हासिल किये तथा कांस्टेबल मनोज कुमार ने टेबिल टेनिस में एक गोल्ड पदक हासिल
किया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक आगरा ज़ोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ महोदया द्वारा श्री राजकुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एटा को मेडल पहनाकर सम्मानित