पुष्य नक्षत्र को लेकर बाजार तैयार, जमकर होगी खरीदारी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पुष्य नक्षत्र को लेकर बाजार तैयार, जमकर होगी खरीदारी

Wednesday, October 23, 2024 | October 23, 2024 Last Updated 2024-10-23T09:22:58Z
    Share
पुष्य नक्षत्र को लेकर बाजार तैयार, जमकर होगी खरीदारी
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद।बदायूं। 24 अक्तूबर दिन बृहस्पतिवार को पड़ने वाले पुष्य नक्षत्र को लेकर दुकानदार व व्यापारी बाजार की तैयारी में जुट गए हैं।हर वर्ष दिवाली से पहले पुष्य नक्षत्र आता है। बृहस्पतिवार के दिन पुष्य नक्षत्र पड़ने के कारण इसे गुरु पुष्य नक्षत्र योग के नाम से जाना जाता है।

गुरु पुष्य में नया काम शुरू करने और खरीदारी को बहुत ही शुभ माना जाता है। इसको लेकर बाजार में तैयारी जोरो पर हैं।
व्यापारी खरीदारों को लुभाने के लिए तमाम इंतजाम कर रहे हैं। गिफ्ट पैक बनवाए गए हैं।

 50 हजार से ऊपर की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को गिफ्ट पैक दिए जा रहे हैं। ऑटाे मोबाइल की दुकानों पर भी तैयारी चल रही हैं। नए मॉडलों की सभी रेंज शोरूम में उपलब्ध हैं। किश्तों में गाड़ी देने के लिए फाइनेंसरों को भी शोरूम में बैठाया गया है।

 जिससे कि ग्राहकों को कोई परेशानी न हो।गोयल संस के प्रोपराइटर अनमोल गुप्ता बताते हैं कि पुष्य नक्षत्र का योग पर अच्छी खरीदारी होती है। पुष्य नक्षत्र पर ग्राहक के लिए नए मॉडल की बाइकें शोरूम पर स्टॉक में मौजूद हैं। फाइनेंस की भी सुविधा है।

 वहीं, टीकाकराम एंड संस ज्वेलर्स के मालिका प्रमुख वैश्य ने बताया कि 23 साल बाद ऐसा शुभ योग मिल रहा है, ज्वेलरी खरीदने के लिए बहुत ही शुभ दिन है। इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close