अखिलेश संग नामांकन दाखिल करेंगे तेज़प्रताप यादव।
करहल विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी तेजप्रताप सिंह यादव सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन करेंगे। तेजप्रताप के नामांकन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे।
नामांकन के बाद सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी रूपरेखा तैयार की जाएगी। नामांकन को लेकर पूरे दिन करहल चुनाव कार्यालय पर तैयारियां चलती रही।
लोकसभा चुनाव में कन्नौज संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव करहल विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।
उनके इस्तीफे के बाद रिक्त चल रही सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। उपचुनाव में करहल से सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन को भव्य बनाने के लिए समाजवादी पार्टी ने जोर लगा दिया है।
नामांकन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, महासचिव शिवपाल सिंह यादव, करहल चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम, सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव, सांसद बदायूं आदित्य यादव, चुनाव प्रभारी पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू व सपा के कई सांसद,
प्रदेश के कई जिलों से विधायक शामिल होंगे। रविवार को करहल में चुनाव कार्यालय पर नामांकन को लेकर जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कराया गया।
सपा प्रत्याशी तेजप्रताप सैफई से अखिलेश यादव व अन्य स्वजन के साथ मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन दाखिल करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने बताया
कि नामांकन के बाद सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच कर चुनावी रणनीति पर मंथन हाेगा।
सपा प्रत्याशी चार सेटों में नामांकन दाखिल करेंगे। उनके निर्वाचन अभिकर्ता देवेंद्र सिंह यादव एडवोकेट ने बताया कि चारों सेट के लिए अहिबरन सिंह जाटव,
ब्रम्हानंद शाक्य, अखिलेश कश्यप, औसान सिंह पाल को प्रस्तावक बनाया गया है। दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल किया जाएगा।
नामांकन से एक दिन पहले सपा प्रत्याशी तेजप्रताप सिंह यादव करहल विधानसभा में मैनपुरी ब्लाक के गांव रैपुरा, कीरतपुर, रूपपुर, नगला बघी में जनसंपर्क कर अपने समर्थन में वोट की अपील की। उन्होंने सपा सरकार में जिले में कराए गए विकास कार्यों को गिनाकर सपा के साथ जुड़ने को कहा।
इस दौरान विधायक बृजेश कठेरिया, सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, जयवीर सिंह यादव मौजूद रहे।
सपा प्रत्याशी तेज प्रताप के नामांकन के दौरान सैफई परिवार साथ होगा। पार्टी प्रत्याशी सैफई में सपा संरक्षक की समाधि से आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए मैनपुरी कलेक्ट्रेट को रवाना होंगे। साथ में अखिलेश यादव व अन्य परिवार के सदस्य रहेंगे।