बालिका वर्ग में केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज ओवरऑल विजेता
बदायूं। जनपद स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को समापन हो गया है। इसमें बालिका वर्ग में केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज ओवरऑल विजेता बना।
वहीं बालक वर्ग में मदनलाल इंटर कॉलेज विजेता रहाजिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में माध्यमिक शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने हिस्सा लिया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
साथ ही उन्हें खेल के महत्व समझाए। कहा कि खेल केवल व्यक्ति में शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक, नैतिक, चरित्र व भावनात्मक गुणों का विकास करता हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
वहीं सब जूनियर बालक वर्ग में चैंपियनशिप मुन्नालाल इंटर कॉलेज, जूनियर वर्ग में मदनलाल इंटर कॉलेज, सीनियर वर्ग में मदन लाल इंटर कॉलेज विजेता रहा। वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग में चैंपियनशिप राजाराम महिला इंटर कॉलेज,
जूनियर वर्ग में केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज व सीनियर वर्ग में राजाराम महिला इंटर कॉलेज ने जीती।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. प्रवेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। आयोजक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह ने सभी प्रधानाचार्य, शिक्षकों खेल व कर्मचारियों का आभार जताया।