डीएम की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में नहीं हुआ शिकायत का निस्तारण ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीएम की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में नहीं हुआ शिकायत का निस्तारण ।

Tuesday, October 22, 2024 | October 22, 2024 Last Updated 2024-10-22T11:19:46Z
    Share
डीएम की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में नहीं हुआ शिकायत का निस्तारण ।
सहसवान क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर बेला के ग्रामीण बरसात के पानी में रहने को मजबूर कुछ दूरी पर ही तालाब है लेकिन वह मिट्टी से फट गया जिस वजह से पानी तालाब तक नहीं जा रहा ग्रामीणों ने सहसवान समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष पेश होकर शिकायत दर्ज कराई थी की ग्राम रसूलपुर बेला के भाग पुराना गांव के संपर्क मार्ग एवं आबादी में लगभग 100 घरों में जल भराव होने से आने जाने वाले राहगीर एवं ग्राम के बुजुर्ग महिलाएं बच्चे इस गंदे पानी में होकर निकलने को मजबूर है सड़क के बीचों बीच पाइप लाइन के लिए सड़क खुदवाई गई थी जिसमें गहरे गहरे गड्ढे हैं ग्राम ग्रामीण का आरोप है कि कहीं इसमें डूब कर किसी की मौत ना हो जाए ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में छात्र-छात्राएं जो स्कूल जाती थी वह भी अब जल भराव होने से स्कूल जाने से वंचित हैं जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य की चिंता अभिभावकों को सता रही है ग्रामीणों का आरोप है है जांच पड़ताल करने के लिए ब्लॉक से कर्मचारी गए थे लेकिन उन्होंने खाना पूर्ति करते हुए समाधान दिवस की शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया अब ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर अपनी समस्या का समाधान करने की मांग की है मांग करने वालों में मुनेंद्र सिंह मौर्यवंशी, महेंद्र पाल शाक्य, आराम सिंह, धर्म सिंह, राम मूर्ति, मोहनलाल, महेश, सत्येंद्र, यशपाल, योगेश आदि के हस्ताक्षर शिकायती पत्र में है
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close