आत्मविश्वास निर्माण की कार्यशाला हैं खेल: एएसपी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आत्मविश्वास निर्माण की कार्यशाला हैं खेल: एएसपी

Monday, October 28, 2024 | October 28, 2024 Last Updated 2024-10-28T10:16:22Z
    Share
आत्मविश्वास निर्माण की कार्यशाला हैं खेल: एएसपी
बहजोई : विश्व जूडो दिवस पर जूडो राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर जूडो दिवस मनाया।

कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एएसपी दक्षिणी कार्यालय में 
आईपीएस अनुकृति शर्मा एवं बी एम बी एल जैन कॉलेज के निदेशक सम्भव जैन द्वारा जूडो खेल में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले संभल जिले के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व सभी खिलाड़ियों के साथ केक काटकर विश्व जूडो दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर एएसपी अनुकृति शर्मा ने बच्चों से उनके खेल अनुभवों पर चर्चा की उन्होंने कहा कि जूडो या प्रतिस्पर्धा वाले सभी खेल जीवन में एक अद्भुत आत्मविश्वास का निर्माण करते हैं यही आत्मविश्वास हमें एक बेहतर भविष्य के लिए बेहतर समाज एवं व्यक्तित्व निर्माण करते हैं
देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा भी प्रदान करते हैं।
एसबीएम जूडो एकेडमी के कोच एकांश गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष जूडो खेल में बहजोई के बच्चों ने राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कई पदक प्राप्त किए हैं

और आने वाले वर्षों में हमारे शहर के कई खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ऐसी आशा सभी से हे। झारखंड में आयोजित नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में रूद्र शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया था, हाल ही में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट महाकुंभ प्रतियोगिता में बहजोई

के रूद्र शर्मा ने उत्तर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी प्राप्त की एवं 30 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया वहीं नव्या गर्ग ,अक्षरा राणा और प्रज्ञान गर्ग ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया तथा सूरज राणा ,डोली राणा और चंचल ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।

 इस वर्ष में हुए और भी प्रतियोगिताओं में लावण्या गोयल, निहांशी  गोयल, देवांश दीपक राणा, रिद्धि जैन ,आदित्य शर्मा आदि खिलाड़ियों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किए हैं।

 इस मौके पर बीएमबीएल जैन कॉलेज के निदेशक संभव जैन ने भी सभी खिलाड़ियों प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर गोविंद वशिष्ठ, एकांश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close