एटा जिला जेल का महिला आयोग की सदस्य ने निरीक्षण किया
एटा -महिला आयोग सदस्य श्रीमती रेणु गौड़ ने जिला जेल में निरूद्ध महिलाओं की समस्या को जाना और जेल प्रशासन को हिदायत देते हुए महिलाओं की समस्या को समाधान करने के लिए कहां है,
एटा जिला जेल में निरूद्ध बंदियों की हालचाल पूछने महिला आयोग सदस्य श्रीमती रेणु गौड़ पहुंची आपको बताते चले एटा जिला जेल में अचानक निरीक्षण से हड़कंप मच गया और अनफन में जेल में साफ सफाई कराई गई और अपनी साख बचाने के लिए कैन्टीन ठिकाने पर लगाई गई
और तब जाकर महिला आयोग की सदस्य का निरीक्षण कराया गया, निरीक्षण में महिला बैरिंग में गन्दगी देख नाराज हुई और जेल प्रशासन को हिदायत देते हुए महिलाओं की हर समस्या का हल निकाल ने को कहा