बरेली पुलिस ने इस स्मैक और चरस के साथ एक को दबोचा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बरेली पुलिस ने इस स्मैक और चरस के साथ एक को दबोचा

Tuesday, October 22, 2024 | October 22, 2024 Last Updated 2024-10-23T06:26:37Z
    Share
बरेली पुलिस ने इस स्मैक और चरस के साथ एक को दबोचा
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली थाना इज्जत नगर पुलिस ने 30 ग्राम इसमें जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लख रुपए और 50 ग्राम चरस अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹50000 सहित एक आयुक्त को गिरफ्तार किया।।

थाना इज्जत नगर पुलिस टीम के द्वारा केंद्रीय कारागार के सामने पुल के नीचे चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय सेवाराम निवासी ग्राम मंडी नकटिया थाना कैंट उम्र 32 वर्ष को 30 ग्राम स्मैक और 50 ग्राम चरस बा ₹150 नगद, एक मोबाइल फोन,

एक टीवीएस मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर विधि कार्रवाई करते हुए थाना उज्जैन नगर में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 

पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने शराब एवं अन्य मादक पदार्थ का नशा करने का आदी है वह अपने नशे के साथ पूरा करने के लिए गंज इसमें आदि को थोक भाव में शांतिपुरी जिला हल्द्वानी उत्तराखंड से खरीद कर

उसकी पुड़िया बनाकर उन्हें हाईवे पर आने जाने वाले ट्रक एवं मंडी सब्जी का सामान लेकर आने वाले तक चालक जो कि नशे की शौकीन है उनको बेचता था। मुखबिर की सूचना के आधार पर आज उसको केंद्रीय कारागार के समीप गिरफ्तार कर लिया गया।।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना इज्जत नगर प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे उप निरीक्षक इंद्रपाल सिंह, हेड कांस्टेबल तेजपाल ,कांस्टेबल विवेकधमा मौजूद रहे।।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close