मनौना धाम की धाम की तरफ से वृद्धाआश्रम और अनाथालय में बांटी गई मिठाई,
"बुजुर्गों व बच्चों के साथ मनाई दीपावली"
आंवला:-आपके चेहरे पर मुस्कान है तभी हमारा त्यौहार सार्थक है।मनौना धाम के पूज्य महंत श्री श्री ओमेन्द्र महाराज जी का प्रयास है
कि हर चेहरे पर मुस्कान हो।इसी प्रयास के अंतर्गत पूज्य महंत जी महाराज के बड़े भाई आर्येंद्र सिंह चौहान ने आज वृद्धाआश्रम,अनाथालय आंवला में जाकर सभी दिव्यांग बच्चों एवं बुजुर्गो को मनौना धाम की ओर से मिठाई,
फल और पटाखे आदि वितरित कर बुजुर्गों व बच्चों के दीपावली मनाई।मिठाई,फल और पटाखे आदि पाकर बुजुर्गों और बच्चों के चेहरे खिल उठे।