मनौना धाम की धाम की तरफ से वृद्धाआश्रम और अनाथालय में बांटी गई मिठाई,

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मनौना धाम की धाम की तरफ से वृद्धाआश्रम और अनाथालय में बांटी गई मिठाई,

Thursday, October 31, 2024 | October 31, 2024 Last Updated 2024-10-31T09:20:38Z
    Share
मनौना धाम की धाम की तरफ से वृद्धाआश्रम और अनाथालय में बांटी गई मिठाई,

        "बुजुर्गों व बच्चों के साथ मनाई दीपावली"
आंवला:-आपके चेहरे पर मुस्कान है तभी हमारा त्यौहार सार्थक है।मनौना धाम के पूज्य महंत श्री श्री ओमेन्द्र महाराज जी का प्रयास है

कि हर चेहरे पर मुस्कान हो।इसी प्रयास के अंतर्गत पूज्य महंत जी महाराज के बड़े भाई आर्येंद्र सिंह चौहान ने आज वृद्धाआश्रम,अनाथालय आंवला में जाकर सभी दिव्यांग बच्चों एवं बुजुर्गो को मनौना धाम की ओर से मिठाई,
फल और पटाखे आदि वितरित कर बुजुर्गों व बच्चों के दीपावली मनाई।मिठाई,फल और पटाखे आदि पाकर बुजुर्गों और बच्चों के चेहरे खिल उठे।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नीलेश मिश्र, कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर सतीश कुमार राय,उपनिरीक्षक दुष्यंत गोस्वामी,अमित सिंह, सचिन सक्सेना,अखिलेश चौहान,सुमित चौहान व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close