दीपावली पूजन से पहले जुआरियों का जत्था चढ़ा एटा पुलिस के हत्थे

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दीपावली पूजन से पहले जुआरियों का जत्था चढ़ा एटा पुलिस के हत्थे

Sunday, October 27, 2024 | October 27, 2024 Last Updated 2024-10-27T13:20:22Z
    Share
दीपावली पूजन से पहले जुआरियों का जत्था चढ़ा एटा पुलिस के हत्थे

एटा थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 07 अभियुक्तों को 12700 रुपये व ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार,

एटा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजुकमार सिहं के निकट पर्यवेक्षण में,

अवैध जुआ व सट्टे के विरुध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत 07 अभियुक्तों को एचपी पेट्रोल पंप के पास से 12700 रुपये व 52 ताश पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध,

थाना कोतवाली देहात पर मुअसं0- 414/2024 धारा 13 G एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है,

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता,
1. अर्जुन पुत्र लाखन सिंह शाहपुर थाना बागवाला जनपद एटा
2. राजेश कुमार उर्फ टींचू पुत्र मेघ सिंह निवासी नगला नारायन थाना कोतवाली देहात जनपद एटा
3. दिनेश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी उज्जेपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा
4. जितेन्द्र पुत्र रामवीर निवासी नगला नारायन थाना बागवाला जनपद एटा
5. बाचाराम पुत्र रामचरन निवासी शाहपुर थाना बागवाला जनपद एटा
6. जितेंद्र कुमार पुत्र चोखेलाल निवासी उद्देतपुर थाना बागवाला जनपद एटा
7. पप्पू पुत्र फरयाद निवासी शाहपुर थाना बागवाला जनपद एटा

बरामदगी
1. 12700 रुपये व 52 ताश के पत्ते

गिरफ्तार करने वाली पुलिसटीम,
1. प्र0नि0 अमित कुमार
2. उ0नि0 अभिषेक कुमार (चौकी प्रभारी मरथरा)
3. उ0नि0 उमेश कुमार
4. है0का0 सतीशचन्द
5. का0 योगेन्द्र कुमार  
6. का0 हरवेन्द्र 
7. का0 शशिवेन्द्र 
8. का0 पुष्पेन्द्र कुमार 
9. का0 गजेन्द्र सिंह
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close