बंदरों के झूलने से जर्जर पोल किसान के ऊपर गिरा, मौत
बिल्सी। बदायूं ।वजीरंगज-बिल्सी मार्ग पर स्थित गांव घंघौसी में शनिवार की शाम बिजली का एक जर्जर पोल बंदरों के झूलने से गिर गया। पोल से दबकर नीचे खड़ा एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया,
जिसकी रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।थाना क्षेत्र के गांव घंघौसी निवासी किसान चंद्रपाल सिंह (50) शनिवार की शाम घर से साइकिल लेकर खेतों की तरफ जा रहे थे। रास्ते में पंचायत भवन के सामने वह बिजली के पोल के नीचे खड़े होकर लोगों से बातचीत करने लगे।
इसी दौरान कुछ बंदर बिजली के पोल को हिलाने लगे। पोल टूटकर चंद्रपाल के ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिवार के लोग इलाज के लिए उन्हें बिल्सी ले गए।
जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। चंद्रपाल का रविवार की दोपहर कछला घाट कर अंतिम संस्कार कर दिया गया।