बिल्सी में रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण शुरू, पहुंचने लगी सामग्री नगर वासियों में खुशी की लहर
बिल्सी। बदायूं ।इस्लामनगर रोड पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टैंड का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए यहां निर्माण सामग्री भी आने लगी है। कार्यदायी संस्था द्वारा जमीन का समतलीकरण कराया जा चुका है।
बस स्टैंड के निर्माण में सवा दो करोड़ से अधिक की लागत आएगी। बस स्टैंड का कार्य शुरू होने के लिए सामग्री के आने से लोगों में खुशी है।क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य प्रयासों के चलते नगर में रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण के लिए शासन ने हरी झंडी दी थी।
पिछले दिनों विधायक ने इसके शिलान्यास के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भी मुलाकात की। कार्यदायी संस्था को निगम पहले ही निर्माण की जिम्मेदारी सौंप चुका है।रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा बजरी,
सरिया आदि निर्माण सामग्री जुटानी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री द्वारा शिलान्यास के लिए तारीख देने के बाद इसका कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा। बस स्टैंड के लिए निर्माण सामग्री आदि के आ जाने से लोगों में भी काफी खुशी है।