अबैध बसूली बंद हो- वीरेश शर्मा
रामपुर। आज सोमबार को भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा अपने प्रतिनिधि मण्डल के साथ जनपद के शाहबाद तहसील पहुँचे। तहसील पहुंचकर श्री मान तहसीलदार राकेश कुमार शर्मा को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया। ज्ञापन लेकर तहसीलदार राकेश कुमार शर्मा ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द संज्ञान लिया जायेगा
lजिला अध्यक्ष ने बताया कि ज्ञापन में माँग की गई हैं कि शाहबाद व पटवाई में अबैध रूप से अड्डो पर बैठकर ई- रिक्सा चालको से दबंगों द्वारा अबैध बसूली की जाती हैं l हमारे माननीय मुखमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का कहना है की पूरे उत्तर प्रदेश में अब कोई भी अबैध बसूली अड्डो पर नहीं की जाएगी लेकिन इसके बाद भी शाहबाद और पटवाई में अबैध बसूली की जा रही है l
राणा सुगर मिल करीमगंज मे अन्य जनपद का गन्ना चालन के माध्यम से खरीद किया जाता है l जिससे विकास खण्ड शाहाबाद के किसानो को असुबिधा होती है l किसान परेशांन होते हैं एवं मिल को जल्द से जल्द प्रारंभ कराना चाहिए l
शाहाबाद विकास खण्ड मे गौवंश एवं बंदरो का बहुत आतंक है l किसानो की फसल इनके द्वारा बर्वाद की जाती हैं l प्रशासन द्वारा कोई कड़ा कदम उठाया जाए जिससे समस्या का समाधान हो सके l साथ रहे जिला युबा प्रमुख विशाल दुबे, यश श्री वास्तव, अरुण कुमार, अरविंद कुमार आदि l