सज गए मंदिर, शारदीय नवरात्र आज से शुरू

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सज गए मंदिर, शारदीय नवरात्र आज से शुरू

Thursday, October 3, 2024 | October 03, 2024 Last Updated 2024-10-03T07:50:13Z
    Share
सज गए मंदिर, शारदीय नवरात्र आज से शुरू

बदायूं। बगरैन। शारदीय नवरात्र में इस बार मां पालकी पर सवार होकर आएंगी। बृहस्पतिवार से नवरात्र शुरू हो गए हैं। इसके लिए सभी देवी मंदिरों पर विशेष तैयारी की गई है। मंदिरों को रंग बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया है।

जिले के प्रमुख देवी मंदिराें के साथ घरों में भी नवरात्र की तैयारी चल रहीं थी, बुधवार को देर शाम तक बाजार में लोग खरीदारी करते रहे।

बृहस्पतिवार की सुबह घरों में कलश की स्थापना की जाएगी। शहर में मां काली का नगला मंदिर काफी प्रसिद्ध है। नवरात्र में यहां मेला भी लगता है। यहां भी मंदिर में देर शाम तक सजावट का काम चलता रहा।

12 अक्तूबर को दशहरा मनाया जाएगा ।
इस बार नवमी और दशहरा एक दिन 12 अक्तूबर को मनाया जाएगा। इस दिन सूर्योदय काल से सुबह 10:58 बजे तक नवमी रहेगी। इसके बाद 10:58 बजे से 13 अक्तूबर की सुबह 9.08 बजे तक दशमी रहेगी।


संध्याकाल में रावण दहन के समय दशमी तिथि 12 अक्तूबर को ही रहेगी। दशहरा पूजन और रावण दहन 12 अक्तूबर को ही होगा। इस वर्ष नवरात्रि में चतुर्थी तिथि की वृद्धि हुई है और नवमी तिथि का क्षय हो गया है। अष्टमी और नवमी तिथि 11 अक्तूबर को भी मनाई जाएगी।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
पंडित शिवओम शर्मा ने बताया कि तीन अक्तूबर को नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इस दिन प्रातः 06:13 से दोपहर 03:17 बजे तक कलश स्थापित किया जाएगा।


अभिजित मुहूर्त सुबह 11:38 से 12:25 दोपहर तक रहेगा। जबकि, अमृत काल सुबह 08:45 से 10:33 बजे तक रहेगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close