एसडीएम के हटवाने के बावजूद भी अपनी दबंगई से बाज नहीं आए ऑटो चालक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एसडीएम के हटवाने के बावजूद भी अपनी दबंगई से बाज नहीं आए ऑटो चालक

Monday, October 21, 2024 | October 21, 2024 Last Updated 2024-10-21T08:59:11Z
    Share
आए दिन जाम का कारण बनते हैं,डग्गामार वाहन
एसडीएम के हटवाने के बावजूद भी अपनी दबंगई से बाज नहीं आए ऑटो चालक

सहसवान-बदायूं आए दिन जाम का कारण बनते हैं, डग्गामार वाहन बता दे सहसवान नगर के अकबराबाद राजमार्ग के दोनों ओर डग्गामार वाहनों की लाइन लगी रहती है, यह लोग बीच मार्ग पर अपने डग्गामार वाहनों खड़ा करके सवारियों को बैठने का काम करते हैं,

जिसके कारण कई घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है, आपको बता दें वहीं राजमार्ग के दोनों ओर ऑटो चालक व इको गाड़ी चालकों द्वारा राजमार्ग के दोनों ओर ऑटो का अवैध स्टैंड बना लिया गया है,

कई बार इस अवैध स्टैंड को कोतवाली पुलिस भी हटवाती नजर आई है,लेकिन उसके बावजूद भी ऑटो चालकों की मनमर्जी के आगे कोतवाली पुलिस भी नाकाम साबित होती नजर आई है,

 आपको बता दें कुछ समय पूर्व इस अवैध ऑटो स्टैंड को एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने इस अवैध ऑटो स्टैंड के खिलाफ अभियान भी चलाया था और वहां से अवैध ऑटो स्टैंड को हटवा कर मंडी समिति के पास ऑटो

चालकों को निर्देशित कर वहां पर खड़ा करने के लिए कह दिया था लेकिन उसके बावजूद भी ऑटो चालक अपनी दबंगई से बाज नहीं आए। और पुनः अकबराबाद राजमार्ग के दोनों ओर फिर से अवैध ऑटो स्टैंड बना लिया गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close