सहसवान नगर के बदायूं मेरठ राज्य मार्ग मंडी समिति के पीछे हरदतपुर रोड पर खड़ी होती है अवैध रूप से ओवरलोड ईटों की ट्रालियां जिसमें नंबर दो की ईट बेची जाती है बता दे सहाबर, सोरों, गंजडुंडवारा गैर जिले से अवैध ईटों का कारोबार ओवरलोडिंग करके सहसवान में बेचा जा रहा है
जबकि नियम है कि एक ट्रैक्टर ट्राली में 6 टन ईटों को लाया जा सकता है जबकि यहां पर 15 तन से अधिक ईंटों को लाया जाता है प्रत्येक दिन 50 से 60 ईंटों से भारी ट्राली रोड पर खड़ी होती है जिससे बड़ी दुर्घटना का भी बहुत बड़ा संकट पैदा होता है
इसी तरह चुप जुबान से कुछ लोगों ने बताया कि बदायूं एआरटीओ के नाम से प्रत्येक ट्रॉली₹2000 एवं सहसवान कोतवाली के लिए ₹1000 रूपों को दिए जाते हैं जिससे इनका धंधा लगातार जोर पकड़ता जा रहा है
सूत्रों के माने तो यहां पर अधिकारी खाना पूर्ति करते हुए निकल जाते हैं अगर सही तरीके से इन ट्रैक्टर ट्रॉली का बजन नापा जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी सबसे बड़ी बात है इन ट्रैक्टर ट्रॉलियों से पूरा रोड अवरुद्ध रहता है जो एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तैयार है
इसी तरह ग्राहक जल्दबाजी में दुकानों एवं मकान के लिए ईट खरीदने को मजबूर है जबकि ईट खरीदने वालों को यही नहीं पता कि ईटअब्बल है या पीला जब किसी मकान एवं दुकान पर बड़ा हादसा होगा तो जिम्मेदार अपनी चुप्पी साथ लेंगे नगर के कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री दरबार में शिकायत करने का मन बनाया है।