एआरटीओ कार्यालय: यहां वैन व कारों में चलता है दलाली का दफ्तर

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एआरटीओ कार्यालय: यहां वैन व कारों में चलता है दलाली का दफ्तर

Tuesday, October 8, 2024 | October 08, 2024 Last Updated 2024-10-08T12:05:52Z
    Share
एआरटीओ कार्यालय: यहां वैन व कारों में चलता है दलाली का दफ्तर
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद।बदायूं। एआरटीओ कार्यालय के बाहर एक बार फिर से दलाल सक्रिय हो गए हैं। दलालों ने कार्यालय के बाहर वैन व काराें में ठिकाना बना रखा है। यहीं से बैठकर वह काम करते हैं, फाइलें व जरूरी कागजात सब गाड़ी के अंदर रखी रहती हैं।

 एआरटीओ से लेकर बाबू तक सबको इस खेल की जानकारी नहीं है।शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर बिल्सी मार्ग पर बहेड़ी मोड़ के पास एआरटीओ कार्यालय है। पहले यह नेकपुर में डीएम आवास रोड पर था।

करीब 10-15 साल पहले बिल्सी मार्ग पर जमीन मिलने पर वहां कार्यालय बना दिया गया। एआरटीओ कार्यालय आया तो यहां पर चाय के होटल व दुकानें आदि बन गए।इन चाय के होटलों व दुकानों पर दलालों ने अपना अड्डा बना लिया।

इससे भी बात नहीं बनी तो दलालों ने यहां वैन लाकर खड़ी कर दी। दलाल वैन व कार में आकर बैठते हैं। एआरटीओ कार्यालय आने वाले लोगों को इतने नियम बता दिए जाते हैं कि बाहर दलालाें के जरिए काम कराना उनकी मजबूरी हो जाती है।

सबसे ज्यादा खेल टैक्स व सीज गाड़ियों के जुर्माने को लेकर होता है।सितंबर 2022 में प्रशासन ने की थी बड़ी कार्रवाई
तत्कालीन डीएम दीपा रंजन के निर्देशन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने एआरटीओ कार्यालय के बाहर संयुक्त रूप से 27 सितंबर 2022 को छापा मारा था।

इस दौरान एक कार में दलालों का दफ्तर चलता मिला। कार से लैपटॉप, प्रिंटर समेत तमाम दस्तावेज बरामद किए थे। मौके से 14 दलाल पकड़े गए थे। पांच अन्य कारें भी पकड़ी गईं थीं। तब अधिकारियों ने 30 दुकानों को सील किया था। अब एक बार फिर से वही खेल शुरू हो गया है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close