मैंने पत्नी की हत्या कर दी है, तीन बच्चों के साथ थाने पहुंच गया आरोपी।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मैंने पत्नी की हत्या कर दी है, तीन बच्चों के साथ थाने पहुंच गया आरोपी।

Tuesday, October 22, 2024 | October 22, 2024 Last Updated 2024-10-22T15:36:40Z
    Share
मैंने पत्नी की हत्या कर दी है, तीन बच्चों के साथ थाने पहुंच गया आरोपी।
हजरतनगर गढ़ी में युवक ने पत्नी की चाकू गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने तीन बच्चों के साथ थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसी अंतर्गत मोहल्ला चौधरियान निवासी सोनू ने मंगलवार को पत्नी राखी (27) की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी तीन बच्चों को साथ लेकर थाने पहुंच गया। जहां उसने आत्मसमर्पण कर पत्नी की हत्या का गुनाह भी कबूल किया

पुलिस जानकारी होते ही घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ी। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने थाने पहुंचकर आरोपी से भी पूछताछ की। महिला के मायके वालों के आने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्मसमर्पण करने के लिए थाने पहुंचे आरोपी सोनू ने बताया कि वह ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर परिवार की गुजर करता है।

मंगलवार की दोपहर पत्नी से विवाद हो गया था। इसी दौरान चाकू से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह हत्या पत्नी के संबंध किसी अन्य के होने के चलते की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


वहीं, दूसरी ओर मृतका के पिता मुरादाबाद के थाना कटघर अंतर्गत गांव दौड़बाग निवासी चंद्रपाल ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या मकान के बंटवारे के विवाद में की गई है। बेटी का पति गलत आरोप लगा रहा है। बताया कि सोनू का अपने भाइयों के साथ मकान का बंटवारा हुआ है। मकान चार लाख रुपये में तय हुआ था।

इसमें तीन लाख रुपये मकान और अन्य संपत्ति के सोनू के हिस्से में आए थे। एक लाख रुपये सोनू को देकर मकान बेटी के नाम कराने के लिए कहा था। यही विवाद काफी दिनों से चल रहा था। मंगलवार केा सोनू ने अपने परिजनों के साथ मिलकर हत्या कर दी। एएसपी श्रीश्चंद्र का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लिया है।महिला के परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close