अक्टूबर महीने में कई पर्व व त्योहार है। इसके चलते स्कूलों में लगातार छुट्टी की घोषणा हो गई है। इस बीच अब सरकार के खिलाफ हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सामूहिक अवकाश का ऐलान किया है। 24 अक्टूबर को शिक्षक बच्चों को पढ़ाना छोड़ अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। बता दें कि शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने पुरानी पेंशन सहित पांच मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाई है।
हाल ही में आयोजित बिलासपुर जिला बैठक में 24 अक्टूबर को जिले के सभी शिक्षकों के लिए सामूहिक अवकाश लेकर धरना और रैली में शामिल होने का निर्णय लिया गया है। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और उनकी मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक संतोष सिंह ने सभी शिक्षकों से आह्वान किया है कि वे इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाएं।