मंगलवार को फतेहगंज पूर्वी में हुआ चतुर्थ खाटू श्याम का जागरण
,,नगर के लोगो ने बड़े उत्साह के साथ खाटू के जागरण में भाग लिया,, जय श्री श्याम
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली कस्बा फतेहगंज पूर्वी में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 22 अक्टूबर दिन मंगलवार की रात को खाटू श्याम बाबा का जागरण फतेहगंज पूर्वी बुध बाजार में किया गया।। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर के निवासी पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना एवं नगर अध्यक्ष संजय पाठक ने किया
सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई जागरण में प्रतिष्ठित भजन गायक शोभित जोगिया इंडियन आईडल, विकास शर्मा टी सीरीज कलाकार, वृंदावन से पधारे अमन मिश्रा जी महाराज एवं हरिओम मिश्रा म्यूजिक डायरेक्टर भजन गायकों ने बाबा श्याम के गुणगानो की धुआंधार प्रस्तुति प्रदान की।
कलाकारों ने बाबा श्याम के गुड़गांनो से भक्तों को इतना मंत्र मुक्त कर दियाककि भक्त जाने का नाम ही नहीं ले रहे थे । पूरा पंडाल नाचने पर मजबूर हो गया, इसके साथ ही बाबा श्याम की महाआरती पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना के द्वारा और प्रसाद वितरण के साथ जागरण का समापन रात 1:00 बजे संपन्न हुआ।
बाबा खाटू श्याम समिति के आयोजकों ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया ।इस चतुर्थ श्याम जागरण महोत्सव में अंकित गुप्ता ,रोहित गुप्ता शिवम पाठक शिवम यादव, रवि चक्रवर्ती ,विशाल मिश्रा ,मनदीप मिश्रा, संदीप गुप्ता, प्रशांत मिश्रा अभिषेक मिश्रा, ऋषभ मिश्रा, सतीश राठौर, इन सभी भक्तों का विशेष सहयोग रहा।। जय श्री श्याम