सहकारी समितियों पर भरपूर मात्रा में उपलब्ध है एनपीएस व डीएपी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सहकारी समितियों पर भरपूर मात्रा में उपलब्ध है एनपीएस व डीएपी

Saturday, October 5, 2024 | October 05, 2024 Last Updated 2024-10-05T13:57:16Z
    Share

सहकारी समितियों पर भरपूर मात्रा में उपलब्ध है एनपीएस व डीएपी

बदायूँ 05 अक्टूबर। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता महेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी द्वारा रबी अभियान में किसानों को भरपूर मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में किसानों को उनकी माँग के अनुसार डी०ए०पी० उपलब्ध कराने हेतु पी०सी०एफ० बफर में


 भण्डारित प्रीपोजीशनिंग डी०ए०पी० में से 1200 मै०टन का संभार अवमुक्त कर दिया गया है, जिसका प्रेषण 2 से 3 दिन में सहकारी समितियों पर प्रारंभ हो जायेगा। इसके अतिरिक्त सहकारी समितियों पर भरपूर मात्रा में ए०पी०एस०


 20ः20ः0ः13 भी उपलब्ध है जो कि फास्फेटिक उर्वरकों की श्रेणी में आती है। कृषक अपनी आवश्यकता के अनुरूप सहकारी समिति पर पहुँचकर एन०पी०एस० 20ः20ः0ः13 एवं डी०ए०पी० (फास्फेटिक) प्राप्त कर सकते हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close