बदायूं:- शरद पूर्णिमा कछला बृजघाट गंगा नहाने गए युवक वापसी लौटते समय ज्योरा सेंटर से थोड़े आगे,
अचानक कुत्ता आगे आने से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक गिर गई।
बाइक सवार पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख आसपास के लोग जमा हो गए।
सूचना के अनुसार घायल व्यक्ति असोली के बताए जा रहे है।
फोन के माध्यम से घायल हुए परिवार वालों को सूचना दे दी गई है, और घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
एक बड़ा हादसा होने से टला गनीमत रही किसी के ज्यादा चोट नहीं आई। पूरा मामला बिसौली रोड का है।