मंडी सचिव अपना रवैया सुधारे : वीरेश शर्मा
रामपुर। आज दिनांक 3 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को भारतीय किसान संघ जनपद रामपुर के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा के नेतृत्व में सभी किसान निरीक्षण भवन मिलक में उपस्थित रहे। आधे घंटा बैठकर बैठक की।
सभी किसानों ने जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा को अपनी अपनी समस्याएं बताईं जिला अध्यक्ष ने कहा कि मंडी समिति मिलक में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है इस समय किसान मंडी समिति मिलक में अपना धान लेकर आ रहे हैं
नगद भुगतान के नाम पर 2% कमीशन आड़ती ले रहे हैं एवं धान में गर्दा के नाम पर 2 किलो धान प्रति कुंतल काट रहे हैं जबकि किसान को नगद पैसा नहीं दिया जा रहा है और कोई पुख्ता रशीद भी नहीं देते हैं और यह सब मंडी सचिव मिलक की मिली भगत के कारण हो रहा है
यदि इसमें बदलाव नहीं हुआ तो किसान सड़कों पर उतरेंगे धरना प्रदर्शन करने को बंद होंगे इसकी सभी जिम्मेदारी मिलक प्रशासन की होगी जल्द से जल्द प्रशासन को इस ओर ध्यान दिया जाए
यदि किसान को नगद भुगतान नहीं किया जाता तो कोई कमीशन किसान से नहीं काटी जाएगी।
(1) निराश्रित गोवंश बहुत तादाद में है खंड विकास अधिकारी इस और ध्यान दें अभियान चला कर गोवंशों को गौशाला भिजवाएं
(2) रजिस्ट्री दफ्तर में किसान अपनी जमीन का बैनामा कराने जाते हैं उनके साथ अवैध वसूली की जा रही है कभी किसी आईडी को लेकर किसी कागज को लेकर समस्याएं बता दी जाती हैं फिर किसानों के साथ अवैध वसूली की जाती है इस दफ्तर में भी एक परसेंट अवैध वसूली के नाम पर लिया जाता है
तत्काल प्रभाव से यह वसूली बंद होनी चाहिए जो सरकारी कर्मचारी हैं वही दफ्तर में बैठे l
(3) बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं जब चाहते हैं सप्लाई देते हैं जब चाहते हैं सप्लाई बंद कर देते हैं एवं बिजली के मीटर से समस्याएं सुनने को आ रही हैं बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं कर्मचारी इस और ध्यान दें ल
(4) खानपुर जदीद में लगभग ढाई साल से सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान सस्पेंड चल रही है या उसे बहाल किया जाना चाहिए या निरस्त किया जाना चाहिए l ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रताप गंगवार
जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार जिला युवा प्रमुख विशाल दुबे विद्युत प्रमुख हुलासराय घनश्याम कुर्मी यशपाल श्रीवास्तव सोनू रंधावा अनमोल राणा मथुरा प्रसाद समस्त किसान उपस्थित रहेl