सहसवान कछला रोड पर सड़क दुर्घटना में घायल नाजिम की उपचार के दौरान हुई मौत, मृतक की बेटी की भी हो चुकी है मौत।
सहसवान:- सड़क दुर्घटना में घायल नाजिम की अलीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई।
घर पहुंचा शव सहसवान कछला रोड पर 24 अक्टूबर को दो बाईकों में टक्कर हुई थी।
निवासी गांव भीकमपुर टप्पा जैमिनी जिसमें नाजिम माहेश्वरी कोल्ड स्टोर के सामने टक्कर हो गई थी।
जिसमें 5 वर्षीय रिज़वा की मौत हो गई थी। जिसमें मृतक के पिता नाजिम की शनिवार को अलीगढ़ में मृत्यु हो गई।
मृतक का शव कल गांव पहुंचा। भीकमपुर टप्पा जैमिनी एक घर में दो मौत हो जाने से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा मातम छाया हुआ है।