भाकिसं के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख से की मुलाकात
रामपुर। आज भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा अपने किसान साथियो के साथ माननीय कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख जी से मिले किसानो की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया ल
मंत्री जी ने पूर्ण आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी महोदय को संज्ञान दिया जाएगा l (1) मिलक मंडी समिति मे किसानो को पूरी तरह लुटा जा रहा है l किसान अपनी फसल लेकर आते हैं
व्यापारी फसल खरीद मे 2 % अबैध कटौती करते हैं एवं नगद पैसा भी किसानो को नही देते हैं l और किसानो के अनाज से 60 किलो पर 1 किलो गर्दा के नाम पर बसूली की जाती है l और जो किसानो की फसल उधार लेते है
उसकी कोई पुख्ता रसीद नही दी जाती है l इसकी शिकायत भारतीय किसान संघ लगातार कर रहा है l लेकिन इनकी सांठ गांठ उच्य स्तर की लगती है l कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैl
2 जल जीवन मिशन योजना की पूरे जनपद मे धज्जियां उड़ाई जा रही है l गाँव मे लगभग 90 % किसान निवास करते हैं l लेकिन किसानो को शुद्ध जल भी नही मिल पा रहा है सरकार द्वारा योजना बहुत सही निकाली लेकिन अधिकारी इस योजना को धरातल तक नही पहुँचा पा रहे हैं
सरकार की छबि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है l इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गगवार जिला युवा प्रमुख विशाल दुबे जिला प्रचार प्रमुख राजेश लोधी , घनश्याम कुर्मी, अरविंद शर्मा, यशपाल श्रीवास्तव आदि।