पड़ताल -कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की गुणवत्ता जांचने का पेपर नहीं, हवा की मशीनें खराब, शौचालय बदहाल
अधिकारी बेखबर।——————————————– उझानी बदांयू 9 अक्टूबर।
बदांयू जिले के पेट्रोल पंपों की स्थिति बदतर है। अधिकांश पंपों पर आने वाले ग्राहकों को तय मानक के अनुसार सुविधाएं नहीं मिलती हैं। न तो ग्राहक को पेट्रोल की गुणवत्ता जांचने के लिए टेस्टिंग पेपर दिया जाता है
और न पहियों में हवा भरवाने की सुविधा है। इतना ही नहीं, कई जगह शौचालय नहीं हैं। जहां हैं भी तो वहां की हालात नारकीय है।
बुधवार को जिले के पेट्रोल पंपों पर पड़ताल की तो चार पेट्रोल पंपों पर यह हकीकत सामने आई। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि देहात और दूरस्थ क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर हालात क्या होंगे। हालांकि, अफसरों की नजर में सब कुछ ठीक है।
पंपों पर मिलने वाली सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए शहर में जिम्मेदार अफसरों की तैनाती है। अधिकारी समय-समय पर इनकी जांच करने का दावा तो करते हैं मगर शहर के पेट्रोल पंपों के हालात बदतर हैं।
बुधवार को बदायूं रोड पर स्थित दो पेट्रोल पंपों पर पड़ताल के दौरान एक पर न हवा भरने की सुविधा मिली और न ही शौचालय। इसकी वजह से ग्राहकों को काफी दिक्कत होती है।
दूसरे पंप के कर्मी रामगोपाल और रवि से पेट्रोल की गुणवत्ता जांच का पेपर मांगने पर कहा कि ऐसी कोई सुविधा पंप पर नहीं है। पहिए में हवा भरने की बात कही गई तो जवाब मिला कि मशीन खराब है।
मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मी नहीं जानते हैं कि पेट्रोल जांचने का कोई पेपर भी आता है, जो मांगने पर ग्राहक को चेक करने के लिए दिया जाता है। इस पंप पर शौचालय तो है लेकिन अंदर जाते ही दुर्गंध की वजह से उबकाई आती है। हवा भरने की मशीन नजर नहीं आई। मेनेजर का कहना है कि ग्राहक को पेट्रोल की गुणवत्ता देखनी है तो वह पेट्रोलियम कंपनी से आने वाले कागज देखें। मशीन से मिलने वाले पेट्रोल की गुणवत्ता भी वही होगी। इसी रोड पर स्थित एक अन्य पेट्रोल पंप पर करीब छह माह से हवा भरने की मशीन खराब है, जिसकी वजह से लोगों को पहिए की हवा चेक कराने अथवा भरवाने में दिक्कत होती है।
———————————————
पेट्रोल पंपों की जांच के लिए तहसील स्तर पर टीमें हैं, जिनमें एसडीएम, डीएसओ, बांट-माप विभाग आदि के अधिकारी हैं। हवा भरने की तो सभी जगह मशीनें चालू हैं। जहां भी चेक किया वहां पेट्रोल की गुणवत्ता मापने का पेपर भी मिला है। छह माह से तो कोई खामी नहीं मिली है। यदि कहीं गड़बड़ी हैं तो बताएं, जांच करवाकर सही करवा देंगे। – रमन मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी।
———————-
-ये कहना है परेशान वाहन स्वामियों का-
पेट्रोल पंपों पर हवा की सुविधा होनी चाहिए मगर उझानी के किसी भी पंप पर नहीं है। मशीनें हैं मगर महीनों से खराब हैं। – आदित्य सिंह, अलीगढ़।
———————+++—-
पत्नी समेत दतिया से बदायूं जा रहे हैं। रास्ते में कुछ पेट्रोल पंपों पर शौचालय इस्तेमाल करने को रुके मगर दुर्गंध की वजह से इस्तेमाल नहीं किया। – आशीष कुमार, बदायूं।—————————
यदि अधिकारी पेट्रोल पंप की जांच कर लें तो हकीकत सामने आ जाएगी। हवा की सुविधा की बात छोड़िए शौचालय तक साफ नहीं मिलते हैं। – रानी गुप्ता, बरेली।
———————————–
पंपों पर यह होनी चाहिए सुविधाएं
शुद्ध पेयजल
साफ-सुथरा शौचालय
नि:शुल्क हवा भरने की सुविधा
पेट्रोल और डीजल का रेट डिस्पले बोर्ड
ग्राहक के मांगने पर तत्काल मिलना चाहिए पेट्रोल की शुद्धता मापने का कागज