आंगनबाड़ी श्रमिक संघ एटक के तत्वाधान में डेल्टा कोठी पर मासिक पंचायत की गई।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आंगनबाड़ी श्रमिक संघ एटक के तत्वाधान में डेल्टा कोठी पर मासिक पंचायत की गई।

Sunday, October 27, 2024 | October 27, 2024 Last Updated 2024-10-27T12:53:54Z
    Share
आंगनबाड़ी श्रमिक संघ एटक के तत्वाधान में डेल्टा कोठी पर मासिक पंचायत की गई।
बदायूं:- 27 अक्टूबर उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी श्रमिक संघ एटक के तत्वाधान में डेल्टा कोठी पर मासिक पंचायत की गई जिसको किसान नेता राजेश कुमार सक्सेना ने संबोधित करते हुए,

कहा बदायूं का संगठन आंगनबाड़ी श्रमिक संघ प्रदेश में सभी संगठनों से मजबूत संगठन एजुकेटर व्यवस्था के खिलाफ सबसे पहले हुंकार भरने वाला बदायूं का ही आंगनबाड़ी श्रमिक संघ एटक था।

किसान नेता ने कहा बदायूं में आंगनबाड़ी बहनों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे लूट बजरी जिस तरह परियोजनाओं पर हो रही है इसके लिए जिले के अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी को लिखित दे चुके हैं।

कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ है हमारा संगठन भ्रष्टाचार आंगनबाड़ियों का शोषण और उन पर जुलम नहीं होने देगा। 

आंगनवाड़ी श्रमिक संगठन एटक इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी ने कहा हमारा संगठन पूरी तरह अच्छे और साफ बहनों का है कोई भी चंदाऊगाई नहीं होती है। नेतागिरी चमकने का भी काम नहीं होता है। 

हम सिर्फ मुद्दों की लड़ाई लड़ते हैं हमारा इतिहास है जिले में सबसे बड़े-बड़े आंदोलन हमारे ही संगठन के नेतृत्व में खड़े हुए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ममता भदोरिया ने कहा हमारे यहां चाटुकार तथा,

अधिकारियों के साथ मिलकर कोई नूरा कुश्ती नहीं होती है। हमारे मुद्दे सही और अपने हको के लिए होते हैं। इसलिए हमारा किसी भी अधिकारी से बैर नहीं है परंतु अगर हमारा उत्पीड़न और शोषण होता तो हम शांत होकर नहीं बैठेंगे।

 इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष प्रेमलता चौहान, जिला सचिव आदर्श लता भारती, ब्लॉक अध्यक्ष कादर चौक विनोद कुमारी, ब्लॉक अध्यक्ष उझानी गायत्री सागर, पूनम सागर, बॉबी तोमर, ममता महेश्वरी, मोर श्री, गौतम, रामरती देवी, भारती देवी, नजमा, फातिमा आदि दर्जनों की संख्या में मौजूद रही।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close