गंगा की धार को मोड़ने का काम शुरू: पुरानी जगह लगेगा मेला

Notification

×

All labels

All Category

All labels

गंगा की धार को मोड़ने का काम शुरू: पुरानी जगह लगेगा मेला

Tuesday, October 8, 2024 | October 08, 2024 Last Updated 2024-10-08T08:14:01Z
    Share
गंगा की धार को मोड़ने का काम शुरू: पुरानी जगह लगेगा मेला
बदायूं।कादरचौक। कासगंज के टिकुरी नगला में दो जेसीबी लगाकर गंगा की धार को मोड़ने का काम जिला पंचायत की ओर से शुरू कर दिया गया है। आठ से 10 दिन में यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

 इसके बाद गंगा की धार पूरी तरह से बदायूं की तरफ आ जाएगी। ऐसे में पिछले साल की जगह पर ही मेला लगेगा।मेला ककोड़ा को लेकर जिला पंचायत ने अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है। जिला पंचायत अधिकारी के अनुसार गत वर्ष जहां पर मेला लगा था,

वहीं पर मेला लगाया जाएगा। इसमें केवल गंगा नदी की मुख्य धार न आने की वजह से जगह में परिवर्तन किया जा रहा था। लेकिन बाढ़ खंड के अधिकारियों से मिलकर इसका हल निकाल लिया है।

कासगंज के टिकुरी नगला से रामताल गांव के बीच में एक ऊंचा रेत का टीला बन गया था, इसकी वजह से गंगा की पूरी धार बदायूं से कासगंज की ओर मुड़ गई। जबकि पहले दोनों जनपदों की ओर वहां से गंगा की धार निकलती थी।

करीब 400 मीटर तक रेत का ऊंचा टीले ने जल प्रभाव रोक दिया। जिला पंचायत ने दो जेसीबी लगाकर वहां पर रेत के ऊंचे टीले को एक तरफ करने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही यहां पर पांच से छह फुट गहराई की जाएगी, ताकि पानी कम होने पर भी गंगा की धार लगातार चलती रहे।

साथ ही जहां से धार मोड़ी जाएगी, वहां पर रेत से भरे बैग लगाए जाएंगे, ताकि अगर गंगा का पानी बढ़े तो भी कटान न हो सके।मेला पुरानी वाली जगह पर ही लगाने का प्रयास है। इसको लेकर काम चल रहा है।

गंगा की मुख्य धार को गत वर्ष में बने मुख्य घाट पर लगाने का पूरा प्रयास है। इसमें पहले दिन कामयाबी भी मिलती नजर आयी है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close