दिल्ली के कट्टपा, पीलीभीत के भूरा के बीच जमकर हुई भिड़ंत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दिल्ली के कट्टपा, पीलीभीत के भूरा के बीच जमकर हुई भिड़ंत

Tuesday, October 15, 2024 | October 15, 2024 Last Updated 2024-10-15T09:05:12Z
    Share
दिल्ली के कट्टपा, पीलीभीत के भूरा के बीच जमकर हुई भिड़ंत
*नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद। बदायूं*।उझानी। रामलीला महोत्सव के तहत एमजीपी कॉलेज के मैदान पर दंगल हो रहा है। सोमवार को मुख्य कुश्ती दिल्ली के कट्टपा और पीलीभीत के भूरा के बीच में हुई थी। यह कुश्ती बराबर पर छूटी। इसके अलावा कई अन्य कुश्तियां भी हुईं।

उझानी के रूपराम मेमोरियल दंगल के पांचवें दिन कई इनामी कुश्तियां हुईं। इसमें अयोध्या के पागल बाबा और राजस्थान के चूचा के बीच कुश्ती हुई। इसमें पागल बाबा के दांवपेच के आगे चूचा की एक नहीं चल पाई।

ऐसे में पागल बाबा ने कुश्ती अपने नाम की। चंदौसी के आलम और कुरुक्षेत्र के मोनू के बीच में कुश्ती हुई। इसमें आलम ने कुश्ती जीती।दातागंज के जगदीश ने कासगंज के शिवा को पछाड़ा। इसके अलावा अयोध्या के रविदास और हरियाणा के विनोद के बीच में कुश्ती हुई।

 यह कुश्ती बेहद रोमांचक रही। इसमें अयोध्या के रविदास ने जीत हासिल की। कुश्ती में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. हबीब रहे। वहीं रिजवान अहमद, राजन मेंदीरत्ता, इंस्पेक्टर उझानी मनोज कुमार सिंह, प्रवीण शर्मा, नरसिंग,

अमर सिंह ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्तियां प्रारंभ कराईं थीं। इस अवसर पंकज सक्सेना, विनोद गुप्ता, अंकुर वार्ष्णेय, रामदास यादव, राजेंद्र यादव, आर्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close