पिंडौल में बुखार कहर : पांच वर्षीय बच्ची की मौत
बिल्सी बदायूं ।गांव पिंडौल में पिछले एक माह से बुखार का कहर जारी है। बुधवार को पांच वर्षीय एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। गांव में कई अन्य लोग भी बुखार से पीड़ित हैं। मगर अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई सुध नहीं ली है।
गांव निवासी हरीश चंद्र प्रजापति की पांच वर्षीय पुत्री कृति की बुधवार की सुबह बुखार के चलते मौत हो गई। परिवार के लोगों का कहना है कि कृति को पांच दिन पहले बुखार आया था।
उसका पहले गांव फिर नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया। जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे सहसवान में एक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बताते हैं कि इससे पहले बीती 20 अक्तूबर को गांव निवासी राजवीर प्रजापति की सात वर्षीय पुत्री डोली की बुखार के चलते मौत हो गई थी।