सहसवान। नगर के प्रमोद संस्कृत पाठशाला मैदान के सामने नगर पालिका अध्यक्ष बाबर मियां ने फीता काटकर केनरा बैंक का किया उद्घाटन
बता दें कि सहसवान नगर में केनरा बैंक की शाखा न होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था सहसवान में केनरा बैंक खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
शाखा प्रबंधक सतीश कुमार महतो, सहायक महाप्रबंधक संदीप सक्सेना ने बताया कि सहसवान में व्यापारी वर्ग व किसानों को बहुत सारी साहूलतें दी जायेगीं ।
इस अवसर पर आशीष कुमार, रोहित, आलोक कुमार महेश्वरी, मोहनलाल सराफ, नगर पालिका सभासद शाकिर अंसारी बिनटू नकवी सहित आदि मौजूद रहे।