2,65,000/- रुपये की साइबर ठगी के प्रकरण में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद बदायूँ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये

Notification

×

All labels

All Category

All labels

2,65,000/- रुपये की साइबर ठगी के प्रकरण में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद बदायूँ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये

Monday, November 4, 2024 | November 04, 2024 Last Updated 2024-11-04T09:00:24Z
    Share
शिकायतकर्ता श्री मो0 बिलाल नि0 फरचौरी थाना कोतवाली जनपद बदायूँ के साथ कुल 2,65,000/- रुपये की साइबर ठगी के प्रकरण में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद बदायूँ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगी गयी 80,000/- रुपये की धनराशि बैंक में होल्ड कराते हुये वापस कराने के संबंध में।
               जनपद बदायूँ में बढ़ते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा जनसामान्य को समय-समय पर जागरूक तथा साइबर क्राइम पुलिस थाना बदायूँ को आवश्यक/त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता रहा है।

जिसमें पीड़ित/शिकायतकर्ता मो0 बिलाल निवासी फरचौरा थाना कोतवाली जनपद बदायूँ के साथ दिनांक 25.04.2024 को समय 07.35 बजे 2,65,000/- रुपये की साइबर ठगी की गयी थी जिसकी शिकायत आवेदक मो0 बिलाल उपरोक्त द्वारा एनसीआरपी पोर्टल के है

ल्पलाइन नम्बर 1930 पर तत्काल कॉल कर शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिसकी शिकायत संख्या – 23104240043556 है जिसमें थाना साइबर क्राइम जनपद बदायूँ द्वारा त्वरित कार्यवाही कराते हुए

 आवेदक के साथ की गयी साइबर ठगी की कुल धनराशि 80,000/- रुपये को तत्काल सम्बन्धित बैंक में होल्ड/फ्रीज करा दिया गया तदुपरान्त उक्त साइबर ठगी की धनराशि शिकायतकर्ता/पीड़ित के खाते में स्थानान्तरित किये

जाने हेतु मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश दिनांक 25.10.2024 भी सम्बन्धित बैंक नोडल को प्रेषित किया गया है जिसमें आवेदक के खाते में आज दिनांक 04.11.2024 को फ्राड की गयी धनराशि 80000/- रुपये वापस आ गये है ।

पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार वर्धन, मय साइबर क्राइम टीम जनपद बदायूँ

अपील- किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या , पिन, ओटपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा ना करे। खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करें।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close