पुलिस के केस दर्ज न करने पर पीड़ित ने खटखटाया अदालत का दरवाजा
रामपुर।बता दे कि मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से है जहां चिकना गांव निवासी चंपत ने कोर्ट में शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि वह पंजीकृत ई-रिक्शा का स्वामी है। सात दिसंबर 2023 की शाम को वह अजीतपुर की ओर जा रहा था।
इस दौरान दो व्यक्तियों ने बीस रूपए प्रति सवारी के हिसाब से ई-रिक्शा महमूदपुर तक छोड़ने के लिए तय की। पीड़ित दोनों को लेकर जा रहा था,तभी रास्ते में दोनों ने ई-रिक्शा चालक को बिस्कुट खिला दिया।
बिस्कुट खाते ही ई-रिक्शा स्वामी बेहोश हो गया। वह पूरी रात सड़क पर ही बेहोश पड़ा रहा। सड़क पर पड़ा देख राहागीर ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो ई-रिक्शा,जेब में रखी नौ हजार की नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए।
परिजनों ने ई-रिक्शा स्वामी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर के द्वारा जानकारी दी उसके बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया।
मजबूरन पीड़ित ने कोर्ट पहुंचा का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।