आसमान में छाई धुंध, खराब हुई हवा ... AQI पहुंचा 269 के पार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आसमान में छाई धुंध, खराब हुई हवा ... AQI पहुंचा 269 के पार

Friday, November 1, 2024 | November 01, 2024 Last Updated 2024-11-02T05:21:12Z
    Share
आसमान में छाई धुंध, खराब हुई हवा ... AQI पहुंचा 269 के पार
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली बीते दिन दीपावली पर रात में हुई जमकर आतिशबाजी का असर शुक्रवार को दिखा बरेली शहर की हवा खराब होने की वजह से बादलों में धुंध छा गई

बृहस्पतिवार की शाम को 7:00 बजे के बाद लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) वढता गया सबसे ज्यादा खराब स्थिति बरेली के राजेंद्र नगर की राही हालांकि सिविल लाइंस में कुछ राहत मिली सिविल लाइंस में औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स 259 और सिविल लाइंस में 190 दर्ज किया गया।।

क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी चंद्रकेश कुमार के अनुसार दीपावली पर धुंआधार आतिशबाजी से प्रदूषण का स्तर अचानक 250 के पार पहुंच गया शुक्रवार की सुबह शहर में एक धुंध सी छाई रही जो कि पूरे दिन नहीं हवा की सेहत खराब होने की वजह से प्रदूषण का एलोवेरा जारी रहा

धूप निकलने के बाद भी बादलों की धुन नहीं हाकी राजेंद्र नगर में प्रदूषण का स्तर सिविल लाइंस की तुलना में बहुत ही ज्यादा रहा तीन दिन पहले तक राजेंद्र नगर में aqi 100 से नीचे ही था जिले का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स 196 दर्ज किया गया जो की बहुत ही ज्यादा है।

क्षेत्रीय प्रदूषण सरकारी चंद्रकेश कुमार का कहना है कि जिले में एक सप्ताह तक ऐसी ही स्थिति बने रहने का अनुमान है ।शुक्रवार को दवाओं की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही इस कारण प्रदूषण कार्य तत्व सतह पर रहे। इसके अलावा अभी भाई दूज तक आतिशबाजी जारी रहने का अनुमान है।।


क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी का कहना है कि अपने घरों के बाद छिड़काव करें इससे बहुत ही ज्यादा राहत मिलेगी। सुबह और शाम घर के बाहर छिड़काव करने से बहुत राहत मिल सकती है घर के बाहर निकलने पर मार्क्स का उपयोग करें इससे आपके शरीर में प्रदूषण युक्त हवा प्रवेश न कर सके।।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close