पुलिस मुखिया ने साइकिल से गश्त कर सरकार को फिजूल खर्च गाड़ी डीजल एवं मैनटीनेश आदि दिलाई निजात

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पुलिस मुखिया ने साइकिल से गश्त कर सरकार को फिजूल खर्च गाड़ी डीजल एवं मैनटीनेश आदि दिलाई निजात

Wednesday, November 13, 2024 | November 13, 2024 Last Updated 2024-11-13T08:41:58Z
    Share
पुलिस मुखिया ने साइकिल से गश्त कर सरकार को फिजूल खर्च गाड़ी डीजल एवं मैनटीनेश आदि दिलाई निजात

पुलिस मुखिया के कोतवाली नगर पहुंचने पर हड़कंप

एटा-साइकिल पर निकले एटा एसएसपी, एएसपी (अपराध) एटा सहित साइकिल पर गश्त कर कोतवाली नगर क्षेत्र का लिया जायजा,गस्त के कोतवाली नगर थाने का निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,

जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था, जनता में पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न करने के उद्देश्य एवं पुलिसकर्मियों की चौकसी जांचने के उद्वेश्य से एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह साइकिल से शहर में निकले,

एसएसपी के साथ एएसपी (अपराध) योगेन्द्र सिंह भी साइकिल गश्त पर निकले,

गस्त के दौरान उनके द्वारा थाना कोतवाली नगर व चौकी मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, एसएसपी द्वारा बताया गया कि वह जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था, अपराधियों में खौफ, 

जनता में पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न करने के उद्देश्य एवं पुलिस की सक्रियता और सतर्कता चेक करने निकले थे,गस्त और निरिक्षण के एसएसपी सब कुछ ठीक-ठाक मिला है,
आगे भी इस तरह का निरीक्षण करते रहेंगे-एसएसपी श्याम नारायण सिंह,
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close