बिल्सी में भी निकाली गई निशान : यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत
बिल्सी। बदायूं।लखदातार सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को खाटू श्याम बाबा के भक्तों ने खाटू श्याम की गुणगान निशान यात्रा धूमधाम से निकाली। बाबा श्याम खाटू की निशान यात्रा को लेकर यहां कई दिन से तैयारियां चल रहीं थीं।
सुबह पांच बजे से नगर के मोहल्ला संख्या एक पटवा कॉलोनी में स्थित श्याम भवन पर भक्तों ने अपने-अपने निशान का पूजन किया। 56 व्यंजनों का भोग लगाकर महंत शिवम माहेश्वरी नेबाबा की आरती की।
एसडीएम रिपुदमन सिंह, सीओ उमेश चंद्र एवं पालिकाध्यक्ष ज्ञानदेवी सागर ने निशान यात्रा को हरी झंडी देकर शुरू कराया। यात्रा खैरी रोड, थाना रोड होती हुई जैन बाजार, बंबा चौराहा होते हुए बद्री नारायन मंदिर पहुंची,
जहां भक्तों ने पूजा कर यात्रा को आगे बढ़ाया। सराफा बाजार, कपड़ा बाजार, बालाजी तिराहा होती हुई कछला बस स्टैंड पर पहुंची, जहां यात्रा का विसर्जन किया गया।