दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे,हंसिया और पत्थर,दोनो पक्षों के आठ घायल

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे,हंसिया और पत्थर,दोनो पक्षों के आठ घायल

Saturday, November 2, 2024 | November 02, 2024 Last Updated 2024-11-02T14:28:06Z
    Share
दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे,हंसिया और पत्थर,दोनो पक्षों के आठ घायल।
देर तक चली मारपीट में तीसरे पक्ष के भी आई चोट।
मुजरिया=दिवाली के त्यौहार के बीच दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और पत्थरबाजी में 8 लोगो के घायल होने का मामला सामने आया है।वहीं बीच बचाव में पहुंचे तीसरे पक्ष के एक युवक के भी चोटिल होने की जानकारी मिली है।


    थाना क्षेत्र के गांव चतुरी नगला में दिवाली के त्यौहार के जश्न के वक्त अचानक हुए झगड़े से पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई।

     गांव के जागन पुत्र रामसिंह के परिवार का एक युवक शराब पीकर ड्रामा कर रहा था और पड़ोसियों को गालियां दे रहा था।दूसरे पक्ष के पड़ोसी उमेश ने गालियों का विरोध किया तो झगड़े पर आमादा हो गए।

     गाली देने की वजह पुछने पर रामसिंह के परिवार को नाकवार गुजरी और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।देखते ही देखते झगड़ा बहुत बढ़ गया। दोनों पक्षों के लोगों में लाठी डंडे और पत्थरबाजी शुरू हो गई।काफी देर चले मारपीट के झगड़े में एक पक्ष के जागन,सूरजपाल और नेत्रपाल सहित 4 लोग जख्मी हुए वहीं दूसरे पक्ष के उमेश,पंकज,भानु सिंह ,राजबाला सहित 4 लोग जख्मी हो गए।

पंकज और राजबाला के सिर में खूबी की पुत्री ने हंसिया से प्रहार करने पर सिर फट गए।
     गांव में चल रहे पत्थरबाजी में बीच बचाव को पहुंचे तीसरे पक्ष के निर्दोष कुमार के पैर में पत्थर लगने से जख्मी हो गए।
     शुक्रवार को हुए इस झगड़े से पूरे गांव में अफरा तफरी मची रही।किसी ने पुलिस को सूचना दी,

जिस पर थाना पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों के घायलों को लाकर डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया।गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

     प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि झगड़े में चोटिल लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है,जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close