पड़ोसियों ने की एक महिला के साथ मारपीट
,महिला हुई बुरी तरीके से घायल,,
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली थाना इज्जत नगर क्षेत्र के ग्राम सैदपुर हॉकिंस निवासी महिला को उसके पड़ोसियों ने ईट गंगा मारकर घायल कर दिया महिला ने इसकी सूचना थाना उज्जैन नगर में दी पुलिस ने महिला का मैडीकल परीक्षण भी करवाया।
घायल महिला हसीन बानो पत्नी स्वर्गीय खलील ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले मिराज और उसकी पत्नी सोनम आए दिन उसके साथ क्लेश करते रहते हैं। आज सुबह दरवाजे के पास मिराज एवं उसकी पत्नी कहीं से आकर खड़े हुए और दरवाजे पर आवाज लगाई ,उसके बाद
जैसे ही हमने दरवाजा खोला तभी वह दोनों लोग गाली गलौज करने लगे ,हमारे विरोध करने के बाद उन्होंने ईद और डंडों से मेरे ऊपर हमला कर दिया ।
जिससे हसीन बानो के सिर में काफी गहरी चोटिया आई हैं ।हसीन बानो ने थाना इज्जत नगर में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की ।तहरीर के आधार पर पुलिस ने हसीनवानो का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है।।