बदायूं:- युवा कल्याण विभाग की ओर से कराए गए आयोजन में सीनियर पुरुष वर्ग की 200 मीटर दौड़ में आकाश ने प्रथम, 400 मीटर दौड़ में अमित, 800 मीटर दौड़ में सूरज पहला स्थान प्राप्त किया।
सीनियर महिला वर्ग की 200 मीटर में नेहा, 400 मीटर में सुधा और 800 मीटर में साक्षी ने पहला स्थान हासिल किया।
कुश्ती में सर्वेंद्र ने 2-1 से कमल को हराकर पहला स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग की कबड्डी में कैथोला प्रथम, सब जूनियर वर्ग में गढ़ी की टीम प्रथम रही।
वॉलीबॉल में लभारी की टीम प्रथम रही। इसके अलावा गढ़ी बाबा इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ,
कादरचौक ब्लॉक प्रमुख वीएन राजपूत और विशिष्ट अतिथि कादरचौक थाना प्रभारी उदयवीर सिंह व एडीओ विदेशी खां ने किया।
इस मौके पर पीटीआई सत्यवीर, दिनेश सिंह, अवधवीर, गजेंद्र, विपिन, अखिलेश आदि मौजूद रहे। संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास नारायण शर्मा ने किया।