आधार कार्ड संशोधन को लेकर लोग काफी परेशान: लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आधार कार्ड संशोधन को लेकर लोग काफी परेशान: लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन

Thursday, November 28, 2024 | November 28, 2024 Last Updated 2024-11-28T09:43:38Z
    Share
आधार कार्ड संशोधन को लेकर लोग काफी परेशान: लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन
अंबियापुर स्थित बीईओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

बिल्सी। बदायूं।आधार कार्ड संशोधन को लेकर लोग काफी परेशान हो रहे हैं। नगर में जिन स्थानों पर आधार कार्ड संशोधन का कार्य हो रहा है वहां पर लोगों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं।

बुधवार को अवैध वसूली को लेकर आक्रोशित लोगों ने खंड शिक्षाधिकारी अंबियापुर कार्यालय पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और आधार संशोधन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इन दिनों बीईओ कार्यालय और बीएसएनएल उपकेंद्र के नीचे आधार कार्ड में संशोधन का कार्य लंबे समय से चल रहा है। कार्ड में संशोधन करने के लिए लोग सुबह से ही यहां पहुंच जाते हैं और शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है। आधार कार्ड संशोधन के लिए एक निश्चित फीस तय कर रखी है लेकिन इन दोनों स्थानों पर लोगों

से आधार कार्ड संशोधन के नाम पर मनमानी रुपए लिए जाते हैं। परेशान लोगों ने बीईओ अंबियापुर कार्यालय पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप था कि आधार कार्ड संशोधन के नाम पर तीन सौ रुपए तक वसूले जा रहे हैं। इन लोगों का कहना है

कि यदि अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की तो वह डीएम से मिलकर शिकायत करेंगे। इस मौके पर महीपाल सागर, लोकपाल सिंह, मुनब्बर अली, रामवीर सिंह, दुर्गेश कुमारी, चांदनी, कासिम अली, प्रीति, गोपाल, रामपाल, वीरवती आदि मौजूद रहे।

इधर बीईओ गौतम प्रकाश ने बताया कि संशोधन के नाम पर किसी तरह की वसूली नहीं की जा रही है। केवल निर्धारित शुल्क ही लोगों से लिया जा रहा है। आज सर्वर डाउन होने के कारण लोगों को संशोधन के लिए समय लग गया, जिससे लोग परेशान रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close