भाई- बहन के प्रेम और सौहार्द का प्रतीक भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भाई- बहन के प्रेम और सौहार्द का प्रतीक भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Sunday, November 3, 2024 | November 03, 2024 Last Updated 2024-11-03T11:43:14Z
    Share
भाई- बहन के प्रेम और सौहार्द का प्रतीक भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बगरैन। बदायूं। कस्बा समेत आसपास के क्षेत्र में भाई -बहन के प्रेम और सौहार्द के प्रतीक भैया दूज का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।ऐसे में बहने गोला के साथ-साथ मिठाई की भी खरीददारी करती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मिष्ठान विक्रेताओं ने पहले से ही तैयारी कर ली थी।

 रविवार को सुबह से ही मिठाई की दुकानें सज गई । कस्बे के मैन चौराहा व करैगीं रोड, आंवला रोड, सैदपुर रोड की सभी दुकानें रविवार को सज गई ।भाइयों के घर जा रही बहनों ने दुकानों से गोला व मिठाई खरीदीं । इसके साथ ही फलों की दुकानों पर भी फलों की बिक्री खूब रही।कई दुकानों पर भैया दूज का गिफ्ट पैक बनाया गया था।
इसमें मिठाई के साथ चॉकलेट व अन्य चीजें भी शामिल थी ।इसके अलावा ड्राई फूड भी खूब बिके ।रविवार देर शाम को मिठाई की दुकानों पर काफ़ी भीड़ बढ़ गई जो रात तक रही।

 भैया दूज के इस पावन पर्व के मद्देनजर चलते कस्बे के मुख्य चौराहे पर वाहनों काफी की भीड़ रही । इस भीड़ के चलते कई बार जाम जैसी स्थिति हो गई।जाम की भीड़ आगे -पीछे करने के लिए पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close