तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा मौके पर ही मौत
बदायूं के सहसवान में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। इस हादसे में 28 वर्षीय सोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके पिता रामदास गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना जरीफनगर थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव के पास हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनू अपने पिता के साथ बाइक द्वारा दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वे उस्मानपुर गांव के नजदीक पहुंचे, तभी अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के प्रभाव से दोनों पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े, जिससे सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष जरीफनगर, रवी करण ने बताया कि अज्ञात वाहन ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी थी, जिसमें पुत्र की मृत्यु हो गई है और पिता गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है; तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।